रांची: बोकारो के हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति में कई विषय की रिजल्ट को प्रकाशित करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अभ्यर्थी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अभ्यावेदन देने का निर्देश दिया. कर्मचारी चयन आयोग को इस पर निर्णय लेने को कहते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में बोकारो जिले के हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति में कई विषयों के रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिकाकर्ता को कर्मचारी चयन आयोग में अपना अभ्यावेदन देने और कर्मचारी चयन आयोग को इस पर निर्णय लेने का निर्देश देते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया.
बोकारो के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका निष्पादित - बोकारो के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
बोकारो के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-बंद रही राज्यभर की तमाम शराब दुकानें, विक्रेता संघ ने की दाम घटाने की मांग
याचिका निष्पादित
याचिकाकर्ता श्याम सुंदर यादव ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में बोकारो जिले में कई विषयों के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं होने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया.