रांची: विधायक ललन पासवान को फोन से लालू प्रसाद की ओर से स्पीकर चुनाव में अनुपस्थित रहने और चुने गए नीतीश सरकार को गिराने के संबंधी वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर 4 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट से ई-मेल के माध्यम आवेदन देकर मामले की विशेष सुनवाई का आग्रह किया है.
वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को यह बताया है कि लालू प्रसाद किस तरह से जेल में रहते हुए बिहार में चुने गए सरकार को गिराने और विधायक को धमकी देने की बात कर रहे हैं. इसलिए इस मामले की जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए.