रांची: झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार (28 सितंबर) को संविदा पर नियुक्त महिला पर्यवेक्षिका को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील पर अपनी संतुष्टि जताते हुए विभाग को 10 हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है. अदालत ने इसके साथ ही याचिका को निष्पादित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामलाः मुख्य आरोपी को झारखंड हाई कोर्ट से मिला बेल
स्थायी नियुक्ति की मांग
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले में सुनवाई की गई. कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष 2005 से वे लोग संविदा पर नियुक्त हैं. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के उमा देवी केस में दिए गए आदेश का हवाला दिया गया. जिसमें 10 साल से अधिक समय से नियुक्त संविदा कर्मी को स्थायी रुप से नियुक्त करने का आदेश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के आधार पर हाई कोर्ट से स्थायी नियुक्ति के लिए आदेश देने की मांग की गई. वहीं सरकार की तरफ से याचिकाकर्ता की दलील का विरोध किया किया गया.