रांचीः कोडरमा के चर्चित डबल मर्डर मामले के आरोपी रामदेव यादव की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.
हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में कोडरमा के चर्चित डबल मर्डर मामले के आरोपी रामदेव यादव की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता रवि प्रकाश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत देने से इंकार करते हुए उनकी क्रिमिनल रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया है.
चर्चित डबल मर्डर मामले के आरोपी को हाई कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार, अदालत ने खारिज की याचिका - क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई
कोडरमा के चर्चित डबल मर्डर मामले के आरोपी रामदेव यादव की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-भारतीय युवा कांग्रेस का 'रोजगार दो' अभियान, जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
बता दें कि 13 फरवरी 2018 को कोडरमा के चंदवारा थाना अंतर्गत शंकर यादव कृष्णा यादव और धर्मेंद्र यादव को गोली लगी थी, उसके बाद उनकी हत्या हुई. उसी मामले में रामदेव यादव को षड्यंत्र करने का आरोपी बनाया गया है. निचली अदालत से उनकी डिस्चार्ज पिटिशन को खारिज करने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन याचिका दायर की थी, उसी याचिका पर सुनवाई के उपरांत अदालत ने उसे खारिज कर दिया है.