रांचीः बोकारो के गोमियो की 15 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टरों की 3 सदस्य कमेटी गठित कर पीड़िता की जांच और गर्भपात की स्थिति को जाना. मामले में कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात मामले में HC में हुई सुनवाई, 29 जून को होगी अगली सुनवाई - बोकारो की पीड़िता के अवॉर्शन मामले में सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में बोकारो के गोमियो की 15 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत बोकारो के जेनरल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम गठित कर अवॉशन की स्थिति पर अपना रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 29 जून को तय की है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर
बता दें कि पीड़िता के परिवार को जब प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उनके परिजनों ने गोमियों के थाना में एफआईआर दर्ज कराया और पीड़िता प्रेगनेंसी से दिन-ब-दिन टॉर्चर हो रही है, इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अवॉशन की मांग की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.