झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जामताड़ा के साइबर क्राइम मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने आरोपी को दी जमानत - जामताड़ा के साइबर क्राइम मामले में हुई सुनवाई

जामताड़ा के साइबर अपराध मामले के आरोपी मोहम्मद रियाज की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत एक मामले में जमानत दी. उन्होंने आरोपी के हिरासत की अवधि को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

Hearing in cyber crime case in Jharkhand High Court
झारखंड हाईकोर्ट में साइबर क्राइम मामले में हुई सुनवाई

By

Published : May 11, 2020, 6:54 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से मामले की सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने घर से पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपी मोहम्मद रिजवान की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने उसकी हिरासत की अवधि को देखते हुए यह जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने उन्हें 10-10 हजार के दो निजी मुचलके भरने और अन्य शर्तों के आधार पर बेल की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है. बता दें कि पूर्व में जामताड़ा के साइबर अपराध मामले में आरोपी मोहम्मद रिजवान की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज कर दी गई थी. उसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के उपरांत अदालत ने उन्हें जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details