रांची: करण जौहर की फिल्म जुग जुग जीओ की स्क्रिप्ट चोरी मामले में रांची सिविल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. इस पहले AJC-3 मनोज चंद्र झा की अदालत में दोनों पक्षों की ओर से बहस चल रही थी प्रार्थी विशाल सिंह ने करण जौहर पर उनके थीम और स्क्रिप्ट के आधार पर फिल्म जुग जुग जीओ बनाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है. इससे पहले मंगलवार (21 जून) को भी सुनवाई हुई थी.
ये भी पढे़ं:- करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो पर लग सकती है रोक, रांची की कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
क्या है पूरा मामला: दरअसल प्रार्थी विशाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी जिसका नाम बन्नीरानी है पहले करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट को पढ़कर लौटा दिया था. इस कहानी के बारे में उन्होंने कहा था कि यह उनके काम की नहीं है. विशाल का कहना है कि उन्हें लगा कि उनकी कहानी को जगह नहीं मिली, लेकिन करण जौहर की नई फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे देखने के बाद यह पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी को चुरा लिया गया है. उसके बाद उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में याचिका दायर की.
कौन हैं विशाल सिंह: आपको बता दें कि विशाल सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व आई जज्बा फिल्म में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम किया था. वह चार्टड अकाउंटेंट भी हैं. उनकी फिल्मों में बेहद रूचि है. उनका मानना है कि जब हैदराबाद में बाहुबलि बन सकती तो शानदार लोकेशन की वजह से रांची में भी बड़ी बड़ी फिल्में बनेंगी. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि देश में ऐसा पहली बार होगा कि किसी बड़े बैनर की फिल्म की स्क्रिनिंग रूपहले पर्दे पर आने से पहले कोर्ट में होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि कोर्ट में साफ हो जाएगा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरूण धवन और कियारा अडवानी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. इसी शुक्रवार (24 जून) को फिल्म रिलीज करने की तैयारी है.