झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चारा घोटाला मामलाः CBI ने की लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग, कोर्ट का सुनवाई से इनकार - झारखंड

चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. जिसमें लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग की गई है. इस मामले में वो साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं.

लालू यादव (फाइल)

By

Published : Jul 10, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 1:45 PM IST

रांचीः चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और अन्य लोगों की सजा की अवधि बढ़ाने को लेकर सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव की अदालत में हुई. अदालत ने मामले की आंशिक सुनवाई करते हुए सुनवाई करने से इनकार किया. साथ ही अदालत ने उसे दूसरे सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें कि सीबीआई ने याचिका दायर कर देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ताओं की सजा बढ़ाने की मांग की है. निचली अदालत ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा सीबीआई ने डॉ. आरके राणा, बेक जूलियस, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद और सुबीर भट्टाचार्य की भी सजा की अवधि बढ़ाने का आग्रह कोर्ट से की है.

सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है. जबकि इसी मामले में लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सरकारी अधिकारी कृष्ण कुमार प्रसाद, सुनील गांधी को सात-सात साल की सजा मिली है. सभी के खिलाफ आरोप और साक्ष्य समान थे, इस कारण सभी को समान सजा होनी चाहिए थी.

Last Updated : Jul 10, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details