रांची: बूटी बस्ती की बीटेक छात्रा हत्याकांड में बुधवार को सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में केस के आइओ परवेज आलम से प्रतिपक्ष के अधिवक्ता ने क्रॉस इग्जामिनेशन किया. परवेज आलम सीबीआई में डीएसपी हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि 10 सितंबर 2018 को केस का चार्ज मिला.
तकनीकि अनुसंधानकर्ता रहे आरएस सोलंकी और स्वतंत्र गवाह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिस समय वह घटनास्थल पर पहुंचे तो रूम में ताला लगा हुआ था. आरोपित रोहित के दोस्त अक्षय उर्फ बंटी से उसका मोबाइल नंबर मिला. मोबाइल के सीडीआर में घटना के वक्त आरोपित का मोबाइल का लोकेशन आसपास ही दिखा रहा था. इस आधार पर जांच आगे बढ़ी. गुरुवार को भी क्रॉस इग्जामिनेशन होगा.