झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बूटी छात्रा हत्याकांड मामले पर रांची सिविल कोर्ट में हुई सुनवाई, प्रतिपक्ष अधिवक्ता ने किया क्रॉस इग्जामिनेशन - woman killed in Ranchi

बीटेक छात्रा हत्याकांड में बुधवार को सुनवाई हुई. 15 दिसंबर 2016 की देर रात बीटेक छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी. सीबीआई ने बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी राहुल को आरोपित बनाया है.

Hearing in Booti student murder case in Ranchi Civil Court
रांची स्थित सिविल कोर्ट

By

Published : Dec 5, 2019, 8:03 AM IST

रांची: बूटी बस्ती की बीटेक छात्रा हत्याकांड में बुधवार को सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में केस के आइओ परवेज आलम से प्रतिपक्ष के अधिवक्ता ने क्रॉस इग्जामिनेशन किया. परवेज आलम सीबीआई में डीएसपी हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि 10 सितंबर 2018 को केस का चार्ज मिला.

तकनीकि अनुसंधानकर्ता रहे आरएस सोलंकी और स्वतंत्र गवाह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिस समय वह घटनास्थल पर पहुंचे तो रूम में ताला लगा हुआ था. आरोपित रोहित के दोस्त अक्षय उर्फ बंटी से उसका मोबाइल नंबर मिला. मोबाइल के सीडीआर में घटना के वक्त आरोपित का मोबाइल का लोकेशन आसपास ही दिखा रहा था. इस आधार पर जांच आगे बढ़ी. गुरुवार को भी क्रॉस इग्जामिनेशन होगा.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, कहा- BJP ने झारखंड को लूटने का किया काम

15 दिसंबर 2016 की देर रात बीटेक छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी. सीबीआई ने बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी राहुल को आरोपित बनाया है. उसे 22 जून को लखनऊ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रांची लाया गया था. 19 सितंबर को अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details