रांची: ध्वनि प्रदूषण को लेकर स्वतः संज्ञान याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक की अदालत में हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए अधिसूचना जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई है.
जज ने दी चेतावनी
न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक ने सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले 7 महीने से मामले में मॉनिटरिंग की जा रही है, इसके बावजूद भी निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. अदालत ने यह भी कहा कि आदेश को हल्के में न लें आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त आदेश पारित किए जाएंगे.