रांची: सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को बीटेक की छात्रा हत्याकांड के आरोपित राहुल उर्फ रॉकी का बयान दर्ज किया गया. अभियोजन पक्ष के वकील ने आरोपित से 62 सवाल पूछे. अधिकतर सवालों का नहीं में जवाब दिया गया. इसके साथ ही घटना में शामिल होने से भी इंकार किया गया.
हालांकि यह जरूर कहा गया कि रांची आने पर अक्षय ने 2-3 दिन के लिए रहने की व्यवस्था कराई थी. पीड़िता के संबंध में पूछे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इससे पहले गुरुवार को केस के आइओ सीबीआई के डीएसपी परवेज आलम का क्रास इग्जामिनेशन हुआ. मामले में अभियोजन पक्ष से 30 गवाह बनाए गए हैं. इनमें अमूमन सभी की गवाही पूरी हो चुकी है.