रांचीः सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी (आरसी 47ए/96) मामले में सुनवाई लगातार जारी है. इस मामले में अब तक 51 आरोपियों की ओर से बहस पूरी कर ली गयी है.
चारा घोटाला मामलाः आरसी 47ए/96 मामले में अब तक 51 आरोपियों की ओर से बहस पूरी
चारा घोटाला मामले के आरसी 47ए/96 मामले की सुनवाई लगातार जारी है. सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही सुनवाई में अब तक 51 आरोपियों की ओर से बहस पूरी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला मामलाः लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले की डे-टू-डे सुनवाई, सीबीआई कोर्ट में बहस जारी
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले में डे-टू-डे सुनवाई हो रही है. सोमवार को एक सप्लायर मदन मोहन पाठक की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने कोर्ट में दलीलें पेश की. मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में हो रही है. बहस के दौरान आरोपी ने अपने आप को मामले में निर्दोष बताया. उनकी ओर से बहस अब भी जारी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई दुर्गा पूजा छुट्टी के बाद यानी 16 नवंबर को होगी.