रांची:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर खूंटी जिला शिक्षा अधीक्षक महेंद्र पांडे के खिलाफ रांची जिला शिक्षा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मिथिलेश कुमार सिन्हा ने शिक्षकों को निडर होकर काम करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान खूंटी शिक्षा अधीक्षक महेंद्र पांडे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी उठी.
मामले को लेकर विभाग को भी अवगत कराया गया थादरअसल, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कुछ दिन पूर्व ही खूंटी जिले के शिक्षा अधीक्षक महेंद्र पांडे की शिकायत शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार से की थी. मामले को लेकर विभाग को भी अवगत कराया गया था. विभाग ने मिथिलेश कुमार सिन्हा को ही इस मामले पर दोनों पक्षों की दलील सुनने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन नहीं करा पा रही सुविधा उपलब्ध, लोगों ने जताया विरोध
'मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया'
बता दें कि शिक्षकों का आरोप है कि खूंटी जिला शिक्षा अधीक्षक ने उनके साथ दमनात्मक कार्रवाई, दुर्व्यवहार गाली-गलौज किया है. विद्यार्थियों के सामने ही शिक्षा अधीक्षक कई बार आपा खो बैठटे हैं. इसके खिलाफ शिक्षकों में काफी आक्रोश है. शिक्षा अधीक्षक खूंटी को हटाए जाने की मांग भी की जा चुकी है. शिक्षा अधीक्षक महेंद्र पांडे पर 300 शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों का वेतन और वार्षिक वेतन वृद्धि इनके कारण रोक दी गई है. शिक्षा अधीक्षक महिला शिक्षिका और शिक्षकों से हमेशा ही दुर्व्यवहार करते हैं. यही नहीं महिला शिक्षिकाओं की मौखिक परीक्षा लेकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-लातेहार जेल से 2 कैदी फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
मामले को लेकर हुई सुनवाई
शनिवार को मामले को लेकर आरडीडीई ने खूंटी जिला शिक्षा अधीक्षक को बुलाकर शिक्षकों के सामने सुनवाई की है. जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा अधीक्षक को फटकार लगाई है. शिक्षकों को निडर होकर काम करने का आश्वासन दिया है. हालांकि, खूंटी जिले के शिक्षकों ने उन्हें जिले से हटाने की मांग की है.