रांची: निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ के जरिए प्रमाणित कराना होगा. बिना एसडीओ के प्रमाणित रिपोर्ट को जिला प्रशासन की ओर से अमान्य करार दिया जाएगा. एसडीओ की रिपोर्ट की पुष्टि किए जाने तक उन्हें अपनी ड्यूटी में तैनात रहना होगा.
ऐसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ जो कोविड अस्पताल और पदाधिकारी, कर्मी जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्हें अब अपनी कोविड रिपोर्ट एसडीओ से प्रमाणित कराना आवश्यक है.