झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज, जल्द होगी 160 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली - National Health Mission

झारखंड में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 160 कर्मियों को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. एक माह के अंदर विज्ञापन जारी कर आरक्षण प्रावधनों के तहत नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Recruitment of  health workers
160 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति

By

Published : Sep 4, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 12:22 PM IST

रांची: कोरोना के संभावित तीसरी लहर से राज्य को बचाये रखने के लिए सरकार की कोशिशों से स्वास्थ्य विभाग की दूसरी योजनाओं और अभियान के लिए मानव संसाधन की कमी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. इसी को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रांची जिले के लिए NHM (National Health Mission) के तहत 160 कर्मियों को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें-तीसरी लहर की तैयारी: कोरोना जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी कोबास मशीन का ट्रायल शुरू

नियुक्ति के लिए एक माह के अंदर विज्ञापन
डीडीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि 1 माह के अंदर विज्ञापन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. नियुक्ति प्रक्रिया में NHM के तहत आरक्षण के प्रावधानों का भी पालन किया जाएगा.

NHM के इन कार्यक्रमों के लिए कर्मियों की नियुक्ति

NHM के रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम के लिए स्टाफ नर्स,ब्लॉक डेटा मैनेजर, RMNCH परामर्शदात्री , आयुष फार्मासिस्ट, कुपोषण उपचार केंद्र के लिए नर्स,परामर्शदाता, न्यू बोर्न केयर यूनिट के लिए नर्स, प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर,डायबिटीज, और कार्डियोवैस्कुलर एंड स्ट्रोक कार्यक्रम के लिए जीएनएम नर्स,परामर्शदाता, लैब टेक्नीशियन, एएनएमऔर रिहैबलिटेशन काउन्सलर की नियुक्ति होगी.

सुगमता से संचालित होगी योजना
रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार की माने तो नई नियुक्तियों के पूरा हो जाने के बाद योजनाओं के संचालन में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि NHM के तहत संचालित हो रही योजनाओं का सुगमता से कार्यान्वयन के लिए कर्मियों की आवश्यकता है. जिसे अब पूरा किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details