झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर - नेशनल हेल्थ मिशन

झारखंड में एनएचएमकर्मी बेमियादी हड़ताल पर हैं. इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है. स्वास्थ्य योजनाओं और अभियानों पर इसका असर पड़ने लगा है.

health-system-affected-due-to-strike-of-nhm-workers-in-jharkhand
NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल

By

Published : Oct 22, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:21 PM IST

रांचीः अपने वरीय सहयोगी स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी और एनएचएम कर्मियों के साथ वरीय अधिकारियों की ओर से लगातार दुर्व्यवहार करने के विरोध में 11 अक्टूबर से जारी एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने व्यापक रूप ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- NHM कर्मियों की हड़ताल जारी, पिछले 10 महीने में पहली बार नहीं जारी हो सकी कोरोना टीकाकरण की रिपोर्ट

झारखंड में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है. एनएचएम कर्मियों की इस हड़ताल का असर राज्य में कोरोना जांच के साथ साथ टीकाकरण, रिपोर्टिंग और दूरस्थ इलाकों में चलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं और अभियानों पर पड़ने लगा है.

देखें पूरी खबर



पहली बार नहीं जारी हुआ कोरोना टीकाकरण और अपडेट रिपोर्ट
राज्य में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अबतक और टीकाकरण का पूरा अपडेट हर रोज स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी किया जाता है. इस में हर दिन का कोरोना अपडेट के साथ-साथ 16 जनवरी से शुरू हुई वैक्सीनेशन की हर अपडेट रोज दिया जाता है. लेकिन एनएचएमकर्मियों की बेमियादी हड़ताल की वजह से अब तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं हो पा रहा है. स्टेट के IDSP में सेवा दे रहे डॉ. प्रवीण कुमार कर्ण के अनुसार NHM कर्मियों की हड़ताल के चलते रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है.



किस-किस जगह पर ज्यादा असर
NHM के तहत दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम राज्य में चलाया जाता है, उन सभी पर असर पड़ना शुरू हो गया है. वहीं कोरोना सैंपल जांच में अहम भूमिका निभाने वाले लैब टेक्नीशियन और कई वैक्सीनेटर भी NHM से जुड़े हैं. ऐसे में उन जगहों पर भी असर हुआ है. इसके अलावा स्टेट लेवल के अधिकारी के हड़ताल पर रहने से NHM का विभागीय कार्य रुक गया है. अलग-अलग जिलों के NHM कर्मी भी अब मुखर हो गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मुख्यालय में बड़ी संख्या में NHM कर्मियों ने धरना दिया.

इसे भी पढ़ें- मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर प्रदेशभर के NHM कर्मी, स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर


हड़ताल को और व्यापक बनाने की तैयारी
हड़ताल पर गए NHM कर्मियों ने कहा कि अब अनिश्चितकालीन हड़ताल को और व्यापक बनाने की तैयारी चल रही है. सभी सहिया बहनों और अनुबंधित नर्सों को भी जोड़ने के लिए दोनों के अलग अलग एसोसिएशन नेताओं से वार्ता की जा रही है. आंदोलित कर्मियों ने कि जल्द ही झासा, IMA के साथ वार्ता कर उनसे समर्थन मांगा जाएगा.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details