रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड स्थित करोना वैक्सीनेशन सेंटर का झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने वैक्सिनेसन का कार्य पूर्ण कराने को लेकर कई निर्देश दिए.
रांची: स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित करोना वैक्सीनेशन सेंटर का स्वास्थ्य विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सिनेसन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-रांचीः निजी स्कूल के 16 शिक्षक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया सील
मौके पर प्रखंड में चल रहे करोना वैक्सीनेशन सेंटर पंचायत सचिवालय बेड़ो और पंचायत सचिवालय हरिहरपुर जामटोली में कैंप के निरीक्षण किया गया. सचिव कमल किशोर सोन ने निर्देश दिया कि प्लान बनाकर लोगों को मोबिलाइज करते हुए समय से वैक्सिनेशन कार्य पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर प्लानेड वेय में कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को निर्धारित समय में वैक्सिनेट किया जा सके. इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी, सहायक अभियंता, मुखिया सुशांति भगत, सहित पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे.