झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है झारखंड सरकार: स्वास्थ्य मंत्री - protection from Korna

कोरोना से पूरे विश्व में हाहाकार मचा है. कई शहर लॉकडाउन किए जा चुके हैं. इससे निपटने के लिए झारखंड सरकार भी पूरी तरह से तैयार है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि किसी भी आपदा से लड़ने के लिए झारखंड सरकार तैयार है. हालांकि इसके बाद भी आपदा प्रबंधन की ओर से 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. इससे जरूरी सामान आपदा से लड़ने के लिए खरीदे जाएंगे.

Health Minister said that Jharkhand government is ready to deal with corona virus
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Mar 20, 2020, 5:48 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में आपदा की स्थिति बनी हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि किसी भी आपदा से लड़ने के लिए झारखंड सरकार तैयार है. हालांकि इसके बाद भी आपदा प्रबंधन की ओर से 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. इससे जरूरी सामान आपदा से लड़ने के लिए खरीदे जाएंगे.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से बचाव और आपदा से निपटने के लिए तमाम स्टेट के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से इसके बचाव को लेकर बात करेंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

वहीं, विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में ऐसे भी वित्तीय संकट हैं. यही कारण है कि सरकार की ओर से श्वेत पत्र जारी किया गया था. इसके बावजूद हमारी सरकार झारखंड की जनता को संकट से उबारने के लिए सक्षम है. जिस तरह से कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में आपदा की स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए विभाग और सरकार पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details