रांची: रिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक
इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागों के अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए. खास कर आयुष्मान भारत योजना को सुचारू रूप से चलाने और कमियों को त्वरित पूरा करने का दिशा निर्देश भी दिए.
पीजी के छात्र डॉ चंद्रभूषण को बर्खास्त करने का आदेश
वहीं, 27 मई को डेंटल विभाग के छात्र द्वारा रैगिंग का आरोप लगाने के मामले पर आरोपी पीजी के छात्र डॉ चंद्रभूषण को बर्खास्त करने का आदेश मंत्री ने दिया दिया.