झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स के आसपास क्लीनिक और मेडिकल स्टोर हटाने की बन रही रूपरेखा: स्वास्थ्य मंत्री - Health Minister Banna Gupta

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रिम्स के आसपास के क्लीनिक को बंद कराने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है.

Health Minister holds meeting with officials in ranchi
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Mar 5, 2020, 3:05 PM IST

रांची: स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक की. जिसमें कोरोना वायरस समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों से सबसे पहले कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की गई. इसके साथ ही उसे लेकर विभाग की तैयारियों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का खौफ पूरे देश में बना हुआ है, इसे लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे कई विषय हैं जिस पर विभाग कार्य करने जा रहा है, जो काम पहले नहीं हो पाया है उसे पूरा करने के जरूरत है. रिम्स को और बेहतर बनाने के लिए विभाग जुटा हुआ है. रिम्स के 2 किलोमीटर के दायरे के आसपास जो नर्सिंग होम और दवाई दुकान हैं उसे किस तरह से हटाया जाए. इसको लेकर विभाग तैयारी कर रही है. इसको लेकर अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details