झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: 400 लोगों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया योग, कहा- भारत की प्राचीन परंपरा पर है गर्व

रांची में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. 400 लोगों के साथ योग कर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की इस परंपरा को पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है. जिसपर उन्हें गर्व है.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Jun 21, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:23 PM IST

रांची: देश में आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर रांची में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्यालय नामकुम में 400 लोगों के साथ योग किया. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को योग का महत्व समझाया और कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते उन्हें गर्व है कि आदिकाल से ही भारत के ऋषि मुनि और हमारे पूर्वजों की पंरपरा को पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व

झारखंड में योग को बढ़ावा: बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरे विश्व में 177 देश योग को अपना रहे हैं. योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी लोगों को स्वस्थ रखता है. योग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों शुभकामनाएं दी और कहा कि झारखंड में योग को मजबूत करने के लिए और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में योग को शामिल करने का प्रयास जारी है.

देखें पूरी खबर

जीवनदूत एप लॉन्च:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 108 एंबुलेंस को अत्याधुनिक बनाने और इस सुविधा को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए जीवनदूत एप भी लॉन्च किया गया. इस एप के माध्यम से लोगों को अब आपात काल में एंबुलेंस के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगा. वे आसानी से 108 एंबुलेंस को एप के माध्यम से ढू़ंढ कर सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

ये भी पढे़ं:- International Yoga Day: खूंटी में हजारों लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया योग

मुख्य न्यायाधीश ने भी किया योग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन ने भी योग किया. योग दिवस के मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने लोगों को योग करने की सलाह दी और कहा कि योग से तन और मन दोनों बेहतर होता है. उन्होंने पूरे विश्व में योग दिवस मनाए जाने पर खुशी जाहिर की.

Last Updated : Jun 22, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details