जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान में गांधी जयंती के मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है: बन्ना गुप्ता - बन्ना गुप्ता ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
गांधी जयंती के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बापू के पदचिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है. बापू के दिये गए आदर्शों के कारण ही आज हमारा देश इतना विकसित हो पाया है.
बन्ना गुप्ता
इसे भी पढ़ें- नशा विरोधी दिवस : इन तरीकों से ड्रग्स की लत से पाएं मुक्ति
वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान जय किसान को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश की सीमा पर जब भारत मां के वीर सपूत देश के सैनिकों को शहादत देनी पड़ती है तो पीड़ा होती है. देश के वीर सपूतों की वजह से ही आज हमारा देश सुरक्षित है और देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है.
TAGGED:
Mahatma Gandhi in jamshedpur