झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है: बन्ना गुप्ता - बन्ना गुप्ता ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

गांधी जयंती के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बापू के पदचिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है. बापू के दिये गए आदर्शों के कारण ही आज हमारा देश इतना विकसित हो पाया है.

health-minister-banna-gupta-paid-tribute-to-mahatma-gandhi-in-jamshedpur
बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 2, 2020, 5:22 PM IST

जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान में गांधी जयंती के मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज इस मौके पर वो अपनी श्रद्धांजलि देश के महापुरुषों को अर्पित कर रहे हैं. बापू के पदचिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है. बापू के दिये गए आदर्शों के कारण ही आज हमारा देश इतना विकसित हो पाया है. उन्होंने कहा है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है. चाहे मुद्दा किसानों का हो या जो भी, उसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- नशा विरोधी दिवस : इन तरीकों से ड्रग्स की लत से पाएं मुक्ति

वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान जय किसान को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश की सीमा पर जब भारत मां के वीर सपूत देश के सैनिकों को शहादत देनी पड़ती है तो पीड़ा होती है. देश के वीर सपूतों की वजह से ही आज हमारा देश सुरक्षित है और देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details