रांची: कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय राज्य के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें उन्होंने संक्रमण की संख्या को कम करने के लिए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जहां कुछ कमियां है, उस कमियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, ताकि राज्य में संक्रमित हो रहे लोगों का समुचित और बेहतर इलाज हो सके.
16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में होने वाले कड़ाई को लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से राज्य वासियों को 3 दिन का समय दिया गया था. ताकि वह लोग अपनी जरूरत के सामान घरों में खरीद कर रख सकें. ई-पास में आ रही समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है. ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली समस्या को लेकर राज्य सरकार के ग्रामीण विभाग के अधिकारियों लगातार कार्यरत है. अगर कोई समस्या आती है तो लोगों की मदद के लिए निदान निकाला जा सके.