रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर में कमी आयी है और अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को काबू में रखने की अपनी सफल रणनीति पर जोर दिया है यानि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी, नगर निकाय के प्रमुखों को पत्र भेज कर आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर खोलना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, कोरोना से निपटने की रणनीति
अपर मुख्य सचिव ने रांची, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद के नगर निगम के लिए 20 रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर खोलने और राज्य के अन्य नगर निगम के लिए 10 सेंटर, नगर पर्षद के लिए 05 केंद्र और नगर पंचायत के लिए 02 केंद्र खोलने के आदेश दिए हैं.
सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक हो जांच
अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में सभी उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना को लेकर जारी ICMR के गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह 07 बजे से रात के 10 बजे तक रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर पर सैंपल लिया जाए.
सभी सरकारी विभागों के 18+ वाले कर्मी लें टीका
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र सीमा वाले कर्मी प्राथमिकता समझ वैक्सीन लें यह सुनिश्चित की जाए.
प्रतिदिन डीसी प्रेस ब्रीफिंग करें
झारखंड के अपर मुख्य सचिव ने केंद्र के स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी निर्देश का हवाला देते हुए सभी जिलों में निश्चित समय पर संवाददाता सम्मेलन करने का निर्देश दिया है ताकि जनता में कोरोना को लेकर कोई भ्रांति न रहे और उन्हें कोरोना की अद्यतन जानकारी मिल सके.