रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 3 दिनों से राजधानी रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की लगातार सघन जांच की जा रही है. क्योंकि 2 दिन पहले भी रांची रेलवे स्टेशन पर तपस्वनी एक्सप्रेस से कई संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है, ताकि झारखंड में संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सके.
इसे भी पढे़ं: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन पर तो थोड़ी सख्ती की गई है. लेकिन राजधानी के बस स्टैंडों की स्थिति बहुत ही भयावह है. कई जगहों से यात्री बस स्टैंड पहुंच रहे हैं. लेकिन किसी भी तरह की जांच नहीं की जा रही है. ईटीवी भापत की टीम ने जब रांची के सरकारी बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड का जायजा लिया वहां कोरोना जांच की कोई बेहतर सुविधा नजर नहीं आई और न ही यात्री गाइडलाइन का पालन करते नजर आए. सरकारी बस स्टैंड के मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक स्टैंड पर किसी भी स्वास्थकर्मी की तैनाती नहीं हुई है. स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारी ही स्क्रीनिंग के माध्यम से यात्रियों की जांच कर रहे हैं. जिसमें कई बार यात्रियों की सही तरीके से जांच नहीं हो पाती है.
खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट नहीं