रांचीः रिम्स अस्पताल के पेंइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव की गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन की ओर से उन्हें जांच कराने के लिए पेइंग वार्ड से सुपर स्पेश्यलिटी बिल्डिंग के यूरोलोजी डिपार्टमेंट में ले जाया गया.
इसको लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी दी कि उनके चिकित्सकों के अनुसार उनकी किडनी मात्र 25% फंक्शनिंग कर रही है. इसी को देखते हुए लालू यादव को यूरोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड कराया गया. जहां यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ. जमाल, रेडियोलोजी विभाग के हेड डॉ. सुरेश टोप्पो सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे.
डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि उनकी किडनी की गिरती स्थिति को देखते हुए नेफ्रोलॉजी से सलाह ली गई थी. जिसके बाद अल्ट्रासाउंड के लिए कहा गया था. इसी को देखते हुए लालू यादव का अल्ट्रासाउंड कराया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लालू यादव की किडनी और उनका स्वास्थ्य कितना सही है. लालू यादव को पेंइंग वार्ड से सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक के यूरोलॉजी विभाग तक व्हीलचेयर पर बिठाकर कड़ी सुरक्षा के बीच में लाया गया.
रांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर तय करेंगे ट्रीटमेंट - लालू यादव की जांच
रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जां
15:39 December 23
लालू यादव की जांच
Last Updated : Dec 23, 2020, 8:52 PM IST