नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने हवाई गैंग (hawai gang) के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान झारखंड के रहने वाले इनामुल के रूप में हुई है. इस गैंग का सरगना भी झारखंड का ही रहने वाला (hawai gang connection with Jharkhand) है. गैंग के सदस्य मुखबिर की खबर पर हवाई सफर कर दूसरे राज्यों में पहुंचते हैं और पॉश-हाई प्रोफाइल कॉलोनी, सोसाइटी को निशाना बनाते हैं. ये ऐसे घरों को चोरी के लिए चुनते हैं, जहां के लोग किसी पार्टी या समारोह में गए होते हैं. आरोपी सूट-बूट में वहां पहुंचते हैं और घर साफ कर देते हैं. पहनावे के कारण किसी को उन पर शक भी नहीं होता.
ये भी पढ़ें-यहां रातों-रात चोरी हो गई सड़क, ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थाने
अपने राज्य में नहीं करता चोरी
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक गैंग के बदमाश के साथ बीते दिन पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश का नाम इनामुल है और वह झारखंड का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अब तक उसके गैंग ने सैकड़ों जगहों पर चोरी की है. इनके गैंग का सरगना झारखंड का रहने वाला कमरुद्दीन नाम का व्यक्ति है. ये गैंग झारखंड में चोरी नहीं करता बल्कि हवाई यात्रा के जरिए दूसरे राज्यों और शहरों में जाता है. वहां पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.