झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हवाई गैंग का झारखंड कनेक्शनः प्लेन से सफर कर पॉश कॉलोनी में पहुंचे माल समेटा और रफूचक्कर - hawai gang connection with Jharkhand

देर रात तक पार्टी के शौकीन है तो संभल जाइए! हवाई गैंग को आपकी हर गतिविधि की खबर है. आप घर से निकले नहीं कि घर साफ. मुखबिर की पक्की खबर पर गैंग के सदस्य हवाई सफर कर सूट-बूट में पहुंचते हैं और आपकी गाढ़ी कमाई समेट ले जाते हैं. इसलिए कहीं जाने से पहले सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लीजिए. झारखंड का रहने वाला इस गैंग का एक सदस्य गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, लेकिन यहीं का रहने वाला सरगना अभी भी गिरफ्त से बाहर है.पढ़िए पूरी खबर.

Hawai gang crook arrested after encounter in Ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी से ये उपकरण बरामद किए

By

Published : Sep 5, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने हवाई गैंग (hawai gang) के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान झारखंड के रहने वाले इनामुल के रूप में हुई है. इस गैंग का सरगना भी झारखंड का ही रहने वाला (hawai gang connection with Jharkhand) है. गैंग के सदस्य मुखबिर की खबर पर हवाई सफर कर दूसरे राज्यों में पहुंचते हैं और पॉश-हाई प्रोफाइल कॉलोनी, सोसाइटी को निशाना बनाते हैं. ये ऐसे घरों को चोरी के लिए चुनते हैं, जहां के लोग किसी पार्टी या समारोह में गए होते हैं. आरोपी सूट-बूट में वहां पहुंचते हैं और घर साफ कर देते हैं. पहनावे के कारण किसी को उन पर शक भी नहीं होता.

ये भी पढ़ें-यहां रातों-रात चोरी हो गई सड़क, ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थाने

अपने राज्य में नहीं करता चोरी

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक गैंग के बदमाश के साथ बीते दिन पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश का नाम इनामुल है और वह झारखंड का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अब तक उसके गैंग ने सैकड़ों जगहों पर चोरी की है. इनके गैंग का सरगना झारखंड का रहने वाला कमरुद्दीन नाम का व्यक्ति है. ये गैंग झारखंड में चोरी नहीं करता बल्कि हवाई यात्रा के जरिए दूसरे राज्यों और शहरों में जाता है. वहां पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.

नौकरी पर रखे हैं मुखबिर

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि गैंग ने नौकरी पर मुखबिर रखे हैं. अलग-अलग शहर में कार्यरत मुखबिर इन्हें बताते हैं कि किस घर के लोग किसी समारोह या अन्य काम से बाहर गए हुए हैं. गैंग के सदस्य उन्हीं घरों के ताले तोड़कर घरों में दाखिल होते हैं, चोरी की वारदात अंजाम देते हैं. आरोपी से औजार और गैस कटर बरामद किए गए हैं. गैंग का सरगना और अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं. इस गैंग का नाम हवाई गैंग रखा गया है.

ये भी पढ़ें-अनोखा एफआइआर! WhatsApp पर मिली चोरी की सूचना, थानेदार ने खुद दर्ज कराई प्राथमिकी

हाई प्रोफाइल बैग में चोरी करने के लिए सामान

पुलिस ने झारखंड पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी है और दावा है कि जल्द इस गैंग का सरगना भी पकड़ा जाएगा. इस गैंग के लोग अगर किसी बड़ी सोसाइटी में दाखिल होते हैं तो उन पर शक इसलिए नहीं होता क्योंकि यह महंगे कपड़े पहनते हैं और खुद को हाई प्रोफाइल दिखाते हैं. औजार और अन्य सामान भी हाई प्रोफाइल बैग में लेकर चलते थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details