झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सब जूनियर अंडर 17 कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा टॉप पर, अब दिखेगा फेडरेशन कप में सीनियर खिलाड़ियों का जलवा

रविवार का दिन रांची के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित अंडर-17 बालक बालिका सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आखिरी दिन है. इस दिन 6 गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई. इसके अलावा फेडरेशन कप की शुरुआत भी की गई.

sub junior under 17 boys and girls wrestling competition
sub junior under 17 boys and girls wrestling competition

By

Published : Apr 17, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:58 PM IST

रांची:राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित अंडर-17 बालक बालिका सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन 6 गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन कप की शुरुआत भी की गई. इस इवेंट में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह का मानना है कि इस इवेंट से झारखंड के खिलाड़ियों का काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:फेडरेशन रेसलिंग चैंपियनशिपः अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, ईटीवी भारत से साझा किया कोरोना काल का अनुभव

राजधानी रांची में 15 अप्रैल से शुरू हुए अंडर-17 बालक बालिका सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को सब जूनियर वर्ग में फ्रीस्टाइल कैटेगरी का प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई थी. इसमें बालक वर्ग में 10 और बालिका वर्ग में 4 स्वर्ण पदकों के लिए दंगल देखने को मिला था. इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन छह स्वर्ण पदक जीतने के लिए पहलवानों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी. इस पूरे प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

हरियाणा की टीम बालकों के फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी चैंपियन बनी है. हरियाणा को अब तक सबसे अधिक अंक मिले हैं. इसी स्टेडियम में हॉकी कुश्ती संघ के प्रयास से फेडरेशन कप का भी आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतिस्पर्धा में सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिस्पर्धा में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने पंहुचे है.


18 अप्रैल से फेडरेशन कप के तमाम इवेंट शुरू हो जाएंगे. पहले दिन खिलाड़ियों का वेट लिया गया और कैटेगरी भी बांटा गया. इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान 30 गोल्ड मेडल को लेकर प्रतिस्पर्धा हो रही है. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मौका है. अन्य राज्यों के खिलाड़ी इस दंगल में पहुंच रहे हैं जिनके अनुभव का लाभ झारखंड के जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा. 19 अप्रैल को इन दोनों आयोजनों का समापन किया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details