रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू बाजार (harmu market) में गुरुवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. इस अगलगी में दो पूजा सामग्री दुकान सहित पांच दुकानें जलकर राख हो गई. इनमें सब्जी और फल की दुकानें भी शामिल हैं. आग लगने की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अग्निशमन विभाग (fire department) के दस्ते को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में ब्लैक फंगस से 04 लोगों की मौत, अब तक 16 लोगों की गई जान
मची अफरातफरी
अचानक लगी आग से मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करने में जुटे, पर आग की लपटें लगातार बढ़ती गई. अगलगी के करीब 20 मिनट के बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस अगलगी में सारी दुकानें और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए. पूजा सामग्री दुकानों में महेश पूजा भंडार, दुर्गा पूजा भंडार के अलावा फल और सब्जियों की दुकान चपेट में आई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा सामग्री दुकान के पास एक ट्रांसफार्मर है. जहां शॉट-सर्किट से पहले आग लगी. उसी आग से पूजा सामग्री दुकान में आग पकड़ लिया. यह आग बगल की एक-एक दुकानों को चपेट में लेता चला गया और पांच दुकानें जलकर राख हो गई, इससे अन्य दुकानें भी प्रभावित हुई हैं.
दुकान के पास ही रहते हैं दुकानदार और परिवार के लोग, बाल-बाल बचे
पूजा सामग्री की दुकान के पास ही दुकानदार और परिवार के लोग रहते हैं. अचानक हुई इस अगलगी से दुकानदार का परिवार बाल-बाल बच गया. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गया. इस आग से किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.