झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के डोरंडा में लगभग 15 वाहनों में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार - रांची के कुसई कॉलोनी

रांची के कुसई कॉलोनी में कुछ घरों में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई. तोड़फोड़ को लेकर तरह-तरह की बात कही जाने लगी. जांच में पता चला कि इस घटना को शराब के नशे में एक शख्स ने अंजाम दिया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Half a dozen vehicles vandalized in Ranchi
Half a dozen vehicles vandalized in Ranchi

By

Published : Jun 16, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 11:25 AM IST

रांचीः राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित कुसई कॉलोनी के कुछ घरों में खड़े वाहनों में देर रात तोड़फोड़ की गई है. तोड़फोड़ की वजह से लगभग 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वाहनों में हुए तोड़फोड़ को लेकर रांची में तरह-तरह के अफवाह भी फैलाए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि एक शराबी ने वाहनों में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामलाःरांची के कुसई कॉलोनी में एक शरारती तत्व ने शराब के नशे में रात के दो बजे जमकर तोड़फोड़ की. सुबह जब कुसई कॉलोनी के लोग उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर रखे गए अधिकांश वाहनों के शीशे तोड़ डाले गए हैं. यहां तक कि बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है. चुकि वर्तमान समय में रांची के माहौल को खराब करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस वजह से इस घटना को भी सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की गई.

जैसे ही मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी को मिली उन्होंने आनन-फानन में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू करवाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के आरोपी निखिल कुमार, माइंस कॉलोनी, थाना डोरंडा को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details