झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिम संचालकों ने रांची में किया प्रदर्शन, कहा- भूखे मर रहे हैं हम - Gym in ranchi in lockdown

कोरोना काल में परेशान जिम संचालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए रांची के बिरसा चौक के सामने पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इस कोरोना महामारी में उनका कारोबार चौपट हो गया है. ऐसे में उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Gym operators protest in Ranchi
जिम संचालकों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 6, 2020, 12:24 PM IST

रांचीः कोरोना महामारी के कारण कई क्षेत्रों में गंभीर परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में जिम संचालक और ट्रेनर भी काफी परेशान हैं. शनिवार को बिरसा चौक के पास जिम संचालकों के संगठन के प्रतिनिधियों ने पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

कोरोना महामारी के कारण राज्य के तमाम जिम बंद हैं. सभी छोटे जिम के मालिक और उस में कार्यरत कर्मचारी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यह लोग लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इनकी परेशानियों की ओर गौर करते हुए कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाए. लेकिन अब तक इस ओर कोई निर्णय नहीं हो सका है. जिम चलाने वाले संचालकों पर जिम का रेंट ट्रेनर की सैलरी, हाउसकीपिंग स्टाफ की सैलरी, बिजली बिल और साथ में अपने घर चलाने जैसी कठिन समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है. इसके मद्देनजर तमाम जिम ट्रेनर और संचालकों ने राजधानी रांची के बिरसा चौक के समीप पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः आज से रात साढ़े आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें, डीसी ने दी जानकारी

मौके पर पोस्टर के जरिए इन तमाम लोगों ने अपनी पीड़ा भी बताई. जिम संचालकों ने कहा कि बच्चों के स्कूल फीस को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. लगातार निजी स्कूलों की ओर से दबाव दिया जा रहा है. वहीं, इलाज के लिए भी अब पैसे नहीं बचे हैं ऐसे में या तो उनका जिम खोला जाए या फिर कोई वैकल्पिक रास्ता सरकार की तरफ से निकाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details