रांचीः कोरोना महामारी के कारण कई क्षेत्रों में गंभीर परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में जिम संचालक और ट्रेनर भी काफी परेशान हैं. शनिवार को बिरसा चौक के पास जिम संचालकों के संगठन के प्रतिनिधियों ने पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की.
कोरोना महामारी के कारण राज्य के तमाम जिम बंद हैं. सभी छोटे जिम के मालिक और उस में कार्यरत कर्मचारी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यह लोग लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इनकी परेशानियों की ओर गौर करते हुए कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाए. लेकिन अब तक इस ओर कोई निर्णय नहीं हो सका है. जिम चलाने वाले संचालकों पर जिम का रेंट ट्रेनर की सैलरी, हाउसकीपिंग स्टाफ की सैलरी, बिजली बिल और साथ में अपने घर चलाने जैसी कठिन समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है. इसके मद्देनजर तमाम जिम ट्रेनर और संचालकों ने राजधानी रांची के बिरसा चौक के समीप पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की.