सोनीपत: राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी को संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब 19 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपने ऊपर लग सभी आरोपों को खारिज किया है. साथ ही शिवकुमार कक्का को आरएसएस का आदमी बताया है.
ईटीवी भारत हरियाणा से बात करते हुए चढ़ूनी ने कहा कि उन्हें अब तक सस्पेंड होने का नोटिस नहीं मिला है और ना ही किसी की ओर से फोन किया गया है. अगर ऐसा है तो बेहद गलत किया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो आरोप उन पर लगे हैं वो बिलकुल निराधार हैं. शिवकुमार कक्का उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. कक्का खुद राष्ट्रीय सेवक संघ के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसके साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी ने ये भी कहा कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा की ओरे से उन्होंने बातचीत के लिए बुलाया जाता है तो वो जरूर जाएंगे, ताकि बातों को साफ किया जा सके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए ये जाल बुन रहे हैं.