रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के ईटा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच-23 पर मंगलवार शाम 5 बजे सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 55 वर्षीय नंदगोपाल चौरसिया गुमला से रांची की ओर स्कूटी से जा रहे थे.
मौके पर मौत
बता दें कि एसबीआई गुमला जशपुर रोड में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वे स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गए थे. खबर मिलते ही पीसीआर और बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने शव और स्कूटी बरामद कर थाना ले आई.