झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PLFI से जुड़े मामले में एनआईए को गवाही देने पहुंचे गुजरात का व्यवसाई लापता, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार

एनआईए की पूछताछ के मामले में रांची पहुंचे गुजरात का एक व्यवसाई लापता हो गया. मामले की जानकारी पटेल समाज से जुड़े लोगों ने एसएसपी को दी. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लापता व्यवसाई

By

Published : Jul 30, 2019, 3:27 PM IST

रांची: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े एक मामले में एनआईए के नोटिस पर दिल्ली से रांची आए गुजरात के टिम्बर व्यवसायी नवीन पटेल रांची से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं. गुजरात में परेशान नवीन के परिजनों ने रांची में रहने वाले गुजरात समाज के लोगों से इस मामले में संपर्क साधा है जिसके बाद रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है.

देखें पूरी खबर

नवीन ने भेजा सुसाइड नोट
दरअसल गवाही के लिए रांची आने वाले नवीन पटेल ने अपने परिजनों को एक सुसाइड नोट भेजा है. इसके बाद से परिजन परेशान हैं. रांची पुलिस से संपर्क कर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार नवीन पटेल 28 जुलाई को एनआईए के रांची स्थित धुर्वा कैंप में प्रस्तुत होकर अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया. इसके बाद 29 को एनआईए ने बयान का वेरिफिकेशन के लिए दोबारा बुलाया था. लेकिन नवीन पटेल का मैसेज गुजरात में रह रहे परिजनों के पास पहुंचा. जिसमे लिखा था वह सुसाइड करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं-सरकार हाथी उड़ाने में व्यस्त, 30 हजार लोग हो गए बरोजगार: हेमंत

पटेल समाज ने दी एसएसपी को जानकारी
इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने रांची के पटेल समाज के अध्यक्ष तुलसी पटेल से संपर्क किया. तुलसी पटेल ने तत्काल इसकी जानकारी रांची के एसएसपी को दी है. एसएसपी व्यवसायी का पता लगाने में जुटे हैं, व्यवसायी के नंबर को सर्विलांस में लगा लोकेशन ट्रेस किया. आखिरी लोकेशन रायबरेली बताया जा रहा है.
दिनेश गोप से जुड़ा मामला बताया जा रहा
मिली सूचना के अनुसार यह मामला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़ा है. मामला 25 लाख की बरामदगी से जुड़ा हुआ है. संबंधित मामले में नवीन पटेल गवाह है. हालांकि इस मामले को लेकर एनआईए की तरफ से कोई भी बयान फिलहाल नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details