झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः अनगड़ा में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार - रांची में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म

रांची के अनगड़ा इलाके में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

group molestation of minor girl, नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
कंसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2020, 2:32 AM IST

रांचीः राजधानी के अनगड़ा इलाके में एक 13 वर्ष की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा अपने गांव के पास बकरी चराने के लिए गई थी. उसी दौरान दरिंदों ने उसे अपना शिकार बना लिया. फलक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अनगड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पांचवी क्लास में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर भी है, वह गांव के पास ही जंगल में बकरी चराने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान छात्रा के गांव के ही रहने वाले दो युवक बालेश्वर महली और लखीराम महली नबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर जंगल में ही सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने के बाद छात्रा की स्थिति को देख परिजनों ने उससे पूछताछ की तब जाकर सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई.

और पढ़ें-IIM रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ को भेजा गया रिम्स

पंचायत में हुई आरोपियों की पिटाई

इस मामले को लेकर 29 मई को गांव में ही ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए घटना सर्च पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की भरी पंचायत में जमकर धुनाई की, साथ ही इस मामले को लेकर एक लाख जुर्माना भी भरने को कहा. इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details