रांचीः राजधानी के अनगड़ा इलाके में एक 13 वर्ष की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा अपने गांव के पास बकरी चराने के लिए गई थी. उसी दौरान दरिंदों ने उसे अपना शिकार बना लिया. फलक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अनगड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पांचवी क्लास में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर भी है, वह गांव के पास ही जंगल में बकरी चराने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान छात्रा के गांव के ही रहने वाले दो युवक बालेश्वर महली और लखीराम महली नबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर जंगल में ही सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने के बाद छात्रा की स्थिति को देख परिजनों ने उससे पूछताछ की तब जाकर सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई.