झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरहुल महापर्व पर सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने दिया बधाई संदेश, सभी ने की मंगल कामना - सरहुल पर्व के शुभकामना संदेश

राज्य के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गज नेताओं ने राज्य के लोगों को सरहुल महापर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर सभी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामना संदेश दिए और सभी के मंगल की कामना की है.

Greetings of sarhul festival from state leaders
झुमर करते आदिवासी समाज के लोग

By

Published : Apr 15, 2021, 2:17 PM IST

रांचीः सरहुल महापर्व को लेकर आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है. सभी कोरोना के मद्देनजर अपने-अपने पवित्र सरना स्थल में निर्देशित गाइडलाइन के साथ पूजा कर पर्व मना रहे हैं. वहीं, पर्व को लेकर राज्य के दिग्गज नेताओं ने भी झारखंडवासियों को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर शुभकामना संदेश दिए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का संदेश

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर जोहार संबोधन करते हुए लिखा कि सभी देश और झारखंडवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की अनेक-अनेक शुभकामनाएं. उन्होंने कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में सभी के स्वस्थ और सुरक्षित रहने की कामना की है.

सीएम हेमंत का संदेश

राज्य नेताओं ने की मंगल की कामना

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सरहुल की शुभकामना दी है. इसके अलावा रामेश्वर उरांव, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सुदेश महतो ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर राज्य के सभी लोगों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और मंगल की कामना की है.

अर्जुन मुंडा का ट्वीट

अर्जुन मुंडा का ट्वीट

रामेश्वर उरांव का ट्वीट

रामेश्वर उरांव का ट्वीट

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

रघुवर दास का ट्वीट

रघुवर दास का ट्वीट

सुदेश महतो का ट्वीट

सुदेश महतो काट्वीट

आदिवासियों का प्रमुख त्योहार

प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं, जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं और पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. सरहुल आदिवासियों के प्रमुख त्योहार में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details