झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 12 और 13 मार्च होगा ग्रीन राशन कार्ड का वितरण

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण 12 और 13 मार्च 2021 को किया जाएगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित पणन पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने वार्ड के वार्ड पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि और लाभुकों को कार्यक्रम की सूचना देने का निर्देश दिया है.

Green ration card will be distributed under Jharkhand State Food Security Scheme in ranchi
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 12 और 13 मार्च होगा ग्रीन राशन कार्ड का वितरण

By

Published : Mar 10, 2021, 3:57 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश के मद्देनजर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण 12 और 13 मार्च 2021 को किया जाएगा. विभिन्न अंचलों में ग्रीन राशन कार्ड समारोह आयोजित कर सभी लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

इस मौके पर नगड़ी, नामकोम, बड़गाई, अरगोड़ा, हेहल और शहर अंचल में ग्रीन राशन कार्ड समारोह आयोजित कर राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. दोनों दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित पणन पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने वार्ड के वार्ड पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि और लाभुकों को कार्यक्रम की सूचना देने का निर्देश दिया है.


12 मार्च 2021

1. नगड़ी अंचल
वार्ड संख्या 37-41

2. नामकोम अंचल
वार्ड संख्या 52-53

3. शहर अंचल
वार्ड संख्या :- 13 से 23, 29, 44 से 46 तक

4. हेहल अंचल
वार्ड संख्या :- 1, 2, 3, 28, 30 से 35 तक

13 मार्च 2021

1. अरगोड़ा अंचल
वार्ड संख्या:- 11, 12, 24 से 27, 36, 42, 43, 47, 48, 49, 50 और 51

2. बड़गाई अंचल
वार्ड संख्या :- 4 से 10

ABOUT THE AUTHOR

...view details