झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नए संसद भवन के भूमिपूजन की गवाह बनीं झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

गुरुवार को नए संसद भवन का शिलान्यास हुआ. इस दौरान भव्य तरीके से भूमि पूजन किया गया. इस समारोह में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं.

Governor of Jharkhand
संसद भवन का शिलान्यास

By

Published : Dec 10, 2020, 3:14 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान भव्य तरीके से भूमि पूजन हुआ. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी इस समारोह की गवाह बनीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास और भूमि समारोह कार्यक्रम से जुड़कर उन्होंने देशवासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : ईटीवी भारत के रिपोर्टर समेत तीन पत्रकार से मारपीट

वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज 130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के लिए बड़े सौभाग्य और गर्व का दिन है, जब हम इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. भारत के संसद भवन के निर्माण का शुभारंभ लोकतांत्रिक परंपराओं के अहम पड़ावों में से एक है. हम भारत के लोग मिलकर अपनी संसद के नए भवन को बनाएंगे. इससे पवित्र और क्या होगा, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाएं तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा हमारी संसद की नई इमारत बने. नया संसद भवन का निर्माण नूतन और पुरातन के सहअस्तित्व का उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details