रांची: राजभवन की ओर से राज्य के तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को अतिरिक्त दो महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. बता दें कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के आलावे कुल 3 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल 7 मई 2020 को समाप्त हो रहा था. लॉकडाउन के मद्देनजर फिलहाल राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अगले आदेश तक के लिए अपने पद पर नियमित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया है.
फिलहाल पद पर बने रहने का आदेश
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर वर्त्तमान में उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर पलामू स्थित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति एसएन सिंह, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती और सिद्धो-कान्हो विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति डॉ. मनोरंजन सिन्हा को अगले दो माह और अगले आदेश तक के लिए विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक पद पर बने रहने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: सफाईकर्मियों पर मंडरा रहा कातिल कोरोना का काला साया