झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सेवा भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल रमेश बैस, कहा- समाज हित के लिए काम करती हैं संस्था - Governor Ramesh Bais

रांची में राज्यपाल रमेश बैस सेवा भारती के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल ने सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उसे सामाजिक दायित्वोंं का निर्वहन करने वाली संस्था बताया है.

Governor attended the program of Seva Bharti
सेवा भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल

By

Published : Nov 1, 2021, 9:22 AM IST

रांची: गुरुनानक हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सेवा भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सेवा भारती की प्रशंसा की और कहा कि सेवा भारती हमेशा से ही सेवा भाव से काम करती है. यह संस्थान समाज और देश के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है.

ये भी पढे़ं- रांची में तीन दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन, राज्यपाल ने कहा- झारखंड में फिल्म उद्योग के लिए अनेक राह

सेवा सुरभि के नए विशेषांक का प्रकाशन
कार्यक्रम में शामिल राज्यपाल ने कहा कि सेवा भारती संस्था अपने नाम के अनुरूप सामाजिक दायित्वोंं का निर्वहन करने के प्रति तत्पर रहती है. इनके द्वारा सेवा सुरभि पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है. जिसमें समाजसेवा, शिक्षा, पर्यावरण, जन-जागृति जैसे कार्यों का वर्णन होता है. उन्होंने कहा कि सेवा सुरभि एक नया विशेषांक हम सभी के सामने है, जो स्वतंत्र भारत के 75 साल पर केंद्रित है. इसमें आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के कालखंड का विशेष उल्लेख है जो देश की वर्तमान पीढ़ी खासकर युवाओं को देश की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं पर मनन करने के साथ-साथ आजादी के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देती है.

ऋषि मुनियों का देश रहा है भारत
राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश प्रगति की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर होने के साथ विश्वकल्याण और परोपकार के मार्ग को भी अपनाता है. हमारा देश ऋषि-मुनियों का देश रहा है जिन्होंने विश्व को मानव-कल्याण की प्रेरणा दी. सेवा भारती की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के दौरान रांची के सांसद समेत कई गणमान्य और शिक्षाविद भी शामिल हुए. साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़े कई लोग भी मौजूद दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details