रांचीःपत्थलगड़ी से जुड़े मुकदमे को सरकार की ओर से वापस लिए जाने के फैसले का झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया है. कांग्रेस का मानना है कि पूर्व की भाजपा सरकार में झूठे देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसको लेकर गठबंधन ने जो कमिटमेंट किया था उसे अब धरातल पर उतारेगी.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के बड़े भाई बृजमोहन गुप्ता को हार्ट अटैक, TMH में भर्ती
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने शनिवार को कहा कि पिछली भाजपा की सरकार ने तुगलकी निर्णय के तहत एक जिला के हजारों लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए थे जो कहीं से मुकदमा नहीं बनता है. इससे पूर्व की भाजपा सरकार की मानसिकता भी सामने आयी कि उनका ट्राइबल जिले के साथ कैसा रवैया है. यही वजह रही कि पूर्व की भाजपा सरकार ने ट्राइबल्स के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए थे. ऐसे में अब गठबंधन की सरकार ने जो कमिटमेंट किया था उसे पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के पहले कैबिनेट में ही इन देशद्रोह के मुकदमे को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था और वह अब धरातल पर उतर रहा है. बहुत जल्द पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से दर्ज किए गए झूठे देशद्रोह के मुकदमे को समाप्त किया जाएगा.