झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

35 लाख बच्चों को जल्द ही मिलेंगे स्कूल बैग, मुंबई और गाजियाबाद की कंपनी को मिला टेंडर

रांची में सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग देने की प्रक्रिया में मुहर लगा दी गई है. इसे लेकर मुंबई और गाजियाबाद की कंपनी को टेंडर दिया गया है. गाजियाबाद की कंपनी पहली से पांचवी क्लास तक के लिए बैग की आपूर्ति करेगी. वहीं, मुंबई की कंपनी छठीं और आठवीं क्लास के लिए बैग मुहैया कराएगी.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

By

Published : Oct 18, 2019, 10:43 AM IST

रांची: सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग देने को लेकर टेंडर फाइनल कर दिया गया है. मुंबई और गाजियाबाद की कंपनियों को यह टेंडर मिला है. कक्षा 1 से 2 के लिए प्रति बैग 138 रुपये, कक्षा 3 से 5 के लिए 148 रुपये और कक्षा 6 से 8 के लिए 155 रुपये की दर तय हुई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः मोरहाबादी में दीपावली मेले की शुरुआत, देश भर से आए उद्यमियों ने लगाये 3 सौ स्टॉल

जानकारी के मुताबिक ये कंपनी प्रखंडस्तर तक बैग की आपूर्ति करेगी. पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए गाजियाबाद की कंपनी विनिस्मा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बैग की आपूर्ति करेगी तो वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए हाई स्पीरीट कमर्शियल वेंचर मुंबई का चयन किया गया है.

गुरुवार को राज्य सरकार ने इसे लेकर सहमति जताते हुए टेंडर को फाइनल कर दिया. बताते चलें कि 35 लाख बच्चों को स्कूल बैग देने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग मुहैया करा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details