झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: राजकीय मध्य विद्यालय में छात्रों पर गिरी 'मौत', बाल-बाल बचे 10 छात्र - Ranchi News

राजधानी रांची के चैनगाडा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की छत गिरने से 10 छात्र घायल हो गए. हादसे को लेकर प्रधानाध्यापक ने कहा कि जर्जर भवन की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्लास रूम में बच्चे

By

Published : Jul 13, 2019, 8:16 PM IST

रांची/बुढ़मू: प्रखंड़ के चैनगाडा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन की छत शुक्रवार को अचानक गिर गई. हादसे में 10 छात्र घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल से घर भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

मामले को लेकर प्रधानाध्यापक कमला भगत का कहना है कि भवन की जर्जर हालत की लिखित शिकायत प्रखंड व जिले के अधिकारियों से की गई थी. हालांकि उन्होंने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आज एक बड़ा हादसा हो सकता था.

शिक्षक लखन पाहन, श्रीमन्ती देवी, सुरेश महतो का कहना है कि विद्यालय का भवन बेहद जर्जर है. जल्द से जल्द भवन का निर्माण होना चाहिए. अधिकारियों को छात्रों की हिफाजत का ख्याल रखना चाहिए. विद्यालय समिति अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि भवन काफी जर्जर अवस्था में है. जल्द ही नए भवन का निर्माण होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details