दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में यह घोषणा की है कि बहुत जल्द राज्य में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में बहाली की जाएंगी. उन्होंने कहा कि जेपीएससी और राज्य के एसएससी के चेयरमैन और सदस्यों का जो पद रिक्त है, उसे जल्द भरा जाएगा. सीएम ने कहा कि उन्होंने रिक्तियों को मंगाया है और उसकी समीक्षा की जा रही है.
96 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
हेमंत सोरेन ने कुल 96 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कुल मिलाकर अपने दो दिनों में सीएम की ओर से दुमका में कुल 140 करोड़ रुपए के योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण हुआ. दुमका इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने 13 लोगों को तृतीय और चतुर्थ के नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास और कई योजनाओं के लाभुकों को आदेश पत्र का भी वितरण किया गया.