रांची:राज्य में गौ तस्करों से बचाई गई गोवंश पशुओं के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार तस्करी से बचाई गई गायों के भोजन के लिए अधिक राशि गौशालाओं को देगी. अब तक गायों के प्रतिदिन के भोजन के लिए 50 रुपये की राशि 6 महीने तक सरकार दे रही थी जिसे बढ़ाकर 100 रुपये प्रति दिन एक साल तक के लिए कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.
ये भी पढे़ं- Petrol Diesel Price in Jharkhand: साल के पहले दिन रांची में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
आर्थिक रूप से सशक्त होंगे गौशाला
कृषि भवन स्थित पुराने हेरिटेज भवन का निरीक्षण कर हरमू स्थित रांची गौशाला पहुंचे पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने गौशाला न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि राज्य की सरकार न सिर्फ गौशालाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है बल्कि गायों को कैसे बेहतर सेवा और पोषणयुक्त भोजन मिले इसकी भी चिंता सरकार कर रही है. बादल पत्रलेख ने कहा कि गौशाला में रहने वाले पशुओं के भोजन पानी लिए जल्द से जल्द राशि मिल जाये इसके लिए भी विभाग जटिल नियमों को आसान बनाएगी.
झारखंड गौ सेवा आयोग में संसाधन बढ़ेंगे
कृषि और पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य में गौ सेवा आयोग को मजबूत बनाने का भी आश्वासन दिया और कहा सभी कमियों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.