झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर सरकार में भ्रष्ट्राचार को लेकर जीरो टॉलरेंस के दावे हुए फेल, सरकारी डॉक्टर ने गर्भवती महिला से मांगे 3 हजार रुपये - claims of zero tolerance

राजधानी रांची के बुंडू में एक गर्भवती महिला से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने रुपये की डिमांड की. डॉक्टर ने साफ तौर पर कहा कि रुपये दो तो इलाज होगा वरना प्राइवेट अस्पताल ले जाओ. इसके बाद महिला ने डॉक्टर को रुपये दिए तब उसका इलाज हुआ.

पीड़ित महिला

By

Published : Nov 22, 2019, 3:08 PM IST

बुंडू, रांची: राजधानी में सरकार के भ्रष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस का माखौल उसके ही अधीनस्थ कर्मचारी उड़ा रहे हैं. बुंडू अनुमंडलीय सरकारी अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने पहुंची महिला से डॉक्टर ने 3 हजार रुपये की डिमांड की. महिला ने रुपये देने से मना किया तो डॉक्टर ने इलाज करने में आनाकानी की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रूबी देवी नाम की गर्भवती महिला का बुंडू अनुमंडलीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को रूबी देवी को पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वो अस्पताल पहुंची. डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को बताया कि उसका मिसकैरेज हो गया है. महिला के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल जाकर सफाई करवा लीजिए. हालांकि महिला ने प्राइवेट अस्पताल जाने से मना कर दिया. महिला का कहना था कि जब अभी तक वो सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवा रही थी, तो अब प्राइवेट अस्पताल क्यों जाए.

ये भी पढ़ें-ओडिशा पुलिस ने रांची में की छापेमारी, सोना के साथ एक लुटेरे को किया गिरफ्तार

आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने परिजनों से 3 हजार रुपये की डिमांड कर दी. परिजनों ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने डॉक्टर को 1 हजार रुपये दिए. तब महिला का इलाज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details