बुंडू, रांची: राजधानी में सरकार के भ्रष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस का माखौल उसके ही अधीनस्थ कर्मचारी उड़ा रहे हैं. बुंडू अनुमंडलीय सरकारी अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने पहुंची महिला से डॉक्टर ने 3 हजार रुपये की डिमांड की. महिला ने रुपये देने से मना किया तो डॉक्टर ने इलाज करने में आनाकानी की.
दरअसल, रूबी देवी नाम की गर्भवती महिला का बुंडू अनुमंडलीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को रूबी देवी को पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वो अस्पताल पहुंची. डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को बताया कि उसका मिसकैरेज हो गया है. महिला के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल जाकर सफाई करवा लीजिए. हालांकि महिला ने प्राइवेट अस्पताल जाने से मना कर दिया. महिला का कहना था कि जब अभी तक वो सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवा रही थी, तो अब प्राइवेट अस्पताल क्यों जाए.