रांचीःध्यानाकर्षण के तहत भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग पर सरकार से जवाब की मांग की थी. उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार पर्यटन नीति बनाएगी. स्पीकर ने जवाब देने को कहा तो सभी मंत्री एक दुसरे का चेहरा देखने लगे. किसी मंत्री को मालूम ही नहीं था किसको इसका जवाब देना है.
सदन में सरकार की हुई फजीहत, जानें क्यों लगे शेम-शेम के नारे - सदन में ध्यानाकर्षण में सरकार से सवाल
ध्यानाकर्षण के तहत विधायक बिरंची नारायण ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग पर सरकार से जवाब मांगा था. इस पर सरकार किसी तरह का जवाब नहीं दे पायी. इस मौके पर सदन में शेम-शेम के नारे लगाए गए.
ऐसा होते ही भाजपा विधायकों ने शेम-शेम के नारे लगाए, फिर बिरंची नारायण ने स्पीकर से पूछा कि मेरे सवाल का जवाब कौन देगा. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आसन के पुकारे जाने के बाद भी सरकार को नहीं मालूम कि जवाब कौन देगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि आपके सवाल का जवाब मैं दिलवाता हूं.
बाद में 12 बज कर 35 मिनट पर बिरंची नारायण के ध्यानाकर्षण सूचना का मंत्री हफीजुल हसन ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विधायक की मांग को पूरी करने की कोशिश होगी. बिरंची नारायण ने पूछा था कि वर्तमान सरकार पर्यटन नीति बनाएगी या पूर्ववर्ती सरकार की पर्यटन नीति को एडॉप्ट करेगी.