रांची:झारखंड में हंमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद अब तक मुख्यमंत्री के आलावा 10 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. इसके बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों के आप्त सचिवों की भी नियुक्ति की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को कई मंत्रियों के आप्त सचिवों की नियुक्ति संबंधित पत्र जारी कर दिया गया.
झारखंड के मंत्रियों को मिले आप्त सचिव, यहां देखें पूरी लिस्ट - मंत्रियों के आप्त सचिव की नियुक्ति
झारखंड में मंत्रियों के आप्त सचिवों की नियुक्ति की गई है. सोमवार को कई मंत्रियों के आप्त सचिवों की नियुक्ति संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.
झारखंड मंत्रालय
नियुक्ति किए गए लोगों की सूची
नाम पद मंत्री
- गजनफर इमाम आप्त सचिव आलमगीर आलम
- गुणानंद झा आप्त सचिव बन्ना गुप्ता
- रंजीत कुमार सिन्हा आप्त सचिव रामेश्वर उरांव
- हरेंद्र कुमार आप्त सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर
- गुरू प्रसाद महतो आप्त सचिव चंपई सोरेन
- प्रवीन केरकेट्टा आप्त सचिव जोबा मांझी
- दीपंकर पांडा आप्त सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर
- नीतेश रंजन आप्त सचिव बादल पत्रलेख
- आसिफ एकराम आप्त सचिव बन्ना गुप्ता
- बिमल घोष आप्त सचिव हेमंत सोरेन
- संजय कुमार आप्त सचिव रामेश्वर उरांव
- सुनील कुमार श्रीवास्तव आप्त सचिव हेमंत सोरेन