पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार को अलर्ट पर रखा गया है. इसको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के सभी शहरों को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला किया है. ये फैसला कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लिया गया है.
कोरोना प्रकोप: बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन, खुली रहेंगी जरूरी दुकानें
राजधानी में कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. अपने अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने बैठक की रिपोर्ट भी ली.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में भी अब तक कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है. इसके बाद नीतीश कुमार ने एक हाई लेवल बैठक की. इसमें कई निर्णय लिए गए. प्रदेश के सभी शहरों को लॉक डाउन करने का फैसला किया गया है. सभी तरह के अवागमन को स्थगित कर दी गई है.
फ्लाइटों को रद्द करने के लिए किया अनुरोध
बता दें कि राजधानी में कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. अपने अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने बैठक की रिपोर्ट भी ली. वहीं, केंद्र सरकार ने पटना सहित बिहार के कुछ शहरों को लॉक डाउन करने की अनुशंसा भी की थी. मुख्यमंत्री ने बिहार की सभी फ्लाइटों रद्द करने के लिए अनुरोध भी किया है.