रांची: रिम्स शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 14 अक्टूबर को होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कई फैसले जनहित में पहले लिए गए हैं, उसकी स्वीकृति शासी परिषद में ली जाएगी. साथ ही नियुक्ति और पूर्व के कई अनियमितताओं पर भी चर्चा और फैसले लिए जायेंगे.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले कोरोना पीड़ितों को झारखंड सरकार ने बड़ी राहत दी है. झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की दर (ट्रीटमेंट पैकेज) में सरकार ने संशोधन करते हुए अधिकतम दर में और कमी की है.