झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

14 अक्टूबर को रिम्स में होगी शासी परिषद की बैठक, जनहित के प्रस्तावों पर होगी चर्चा - 14 अक्टूबर को रिम्स में शासी परिषद की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले कोरोना पीड़ितों को झारखंड सरकार ने बड़ी राहत दी है. झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की दर (ट्रीटमेंट पैकेज) में सरकार ने संशोधन करते हुए अधिकतम दर में और कमी की है.

governing-council-meeting-to-be-held-in-rims-on-14-october-in-ranchi
14 अक्टूबर को रिम्स में होगी शासी परिषद की बैठक

By

Published : Oct 8, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 7:43 PM IST

रांची: रिम्स शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 14 अक्टूबर को होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कई फैसले जनहित में पहले लिए गए हैं, उसकी स्वीकृति शासी परिषद में ली जाएगी. साथ ही नियुक्ति और पूर्व के कई अनियमितताओं पर भी चर्चा और फैसले लिए जायेंगे.

देखें पूरी खबर

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले कोरोना पीड़ितों को झारखंड सरकार ने बड़ी राहत दी है. झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की दर (ट्रीटमेंट पैकेज) में सरकार ने संशोधन करते हुए अधिकतम दर में और कमी की है.

ये भी पढ़ें-नशे में धुत ट्रक चालक ने तीन वाहन में मारी टक्कर, लोगों ने कर दी धुनाई

अब कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों से प्रतिदिन 5 हजार से 12 हजार के बीच ही उपचार का शुल्क ले सकेंगे. जबकि पहले निजी अस्पतालों की ओर से अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिदिन तक की थी.

Last Updated : Oct 8, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details